
हरिद्वार में हो रहे कांवड़ मेला-2025 के दृष्टिगत आईआरबी/पीएसी दल मुख्यालयों का पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा किया गया निरीक्षण। ड्यूटीरत कर्मियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उत्तराखण्ड द्वारा जनपद हरिद्वार में कांवड़ मेले के दृष्टिगत आईआरबी/पीएसी दल मुख्यालयों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

महोदया द्वारा कांवड़ मेला–2025 में ड्यूटीरत पीएसी/आईआरबी बलों की कुल 10 कंपनियाँ, 01 प्लाटून की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती श्वेता चोबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून, श्रीमती तृप्ति भट्ट, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार एवं उप सेनानायक श्री चक्रधर अन्थवाल भी उपस्थित रहे।

■कांवड़ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पी0ए0सी0/आई0आर0बी0 के जवानों में जोश भरते हुए उन्हें सजगता से ड्यूटी करने हेतु ब्रीफ किया गया।
• संवेदनशील स्थानों पर सतर्क, अनुशासित एवं सजग रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई।
• किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल अपने प्वाइंट प्रभारी/उच्चाधिकारी को सूचित करने के निर्देश।
• श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों के साथ शालीन, मधुर एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने का आदेश।
■पुलिस महानिरीक्षक महोदया ने कैम्प परिसर में पुलिस कर्मियों की आवासीय व्यवस्था का जायज़ा लिया एवं व्यवस्था सुधार हेतु उपस्थित दलनायक को आवश्यक निर्देश दिए।

• जवानों के लिए पोष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मैस प्रबंधकों को निर्देशित किया गया।
• जवानों को स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक उपचार किट देने हेतु भी निर्देश दिये गए।
■महोदया द्वारा 40वी पी0ए0सी0 व आई0आर0बी0 के सेनानायको से अन्य दलों के व्यवस्थापन व उनके आवासीय व्यवस्था व ड्यूटी से संबंधित विषयों पर जानकारी लेते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

अंत में पुलिस महानिरीक्षक महोदया ने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण ड्यूटी को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन एवं मानवीय मूल्यों के साथ संपन्न किया जाये।