संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका मृत मिलने पर परिजनों ने कोतवाली में काटा हंगामा
डोईवाला। कोतवाली अंतर्गत बुल्लावाला–कुड़कावाला क्षेत्र में कबाड़ बिनने गई केशवपुरि बस्ती की एक 14 वर्षीय बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में एक स्क्रीनिंग प्लांट से मृत अवस्था में मिलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। नाबालिक के साथ दुर्व्यवहार से मौत होने की आशंका को लेकर हिंदू संगठन के अलावा केशवपुरी बस्ती के तमाम लोग देर शाम डोईवाला कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि बालिका के साथ जोर जबरदस्ती की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशवपुरी से तीन बच्चे कूड़ा कबाड़ बिनने के लिए कुड़कावाला की ओर गई थे, वहां एक स्क्रीनिंग प्लांट पर कुछ कूड़ा बिनते वक्त उनके साथ कुछ अनहोनी हुई है, जिसको लेकर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। देर शाम तक कोतवाली में हिंदू संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे और हंगामा करते रहे। इस दौरान आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कार्यों को समझने का प्रयास किया।