भीमताल के मूसाताल में दर्दनाक हादसा: नहाते समय डूबे दो पर्यटक, दोनों वायुसेना में थे तैनात
नैनीताल। भीमताल क्षेत्र के मूसाताल में रविवार को एक दुखद हादसे में दो पर्यटकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिंस यादव और साहिल के रूप में हुई है, जो भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और पंजाब के पठानकोट से उत्तराखंड घूमने आए थे।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, आठ पर्यटकों का यह समूह—चार युवक और चार युवतियां—भीमताल के मूसाताल घूमने आया था। इसी दौरान प्रिंस और साहिल तालाब में नहाने के लिए उतरे, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पानी में डूबने लगे। साथ आए दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने निकाले शव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, लगे हैं चेतावनी बोर्ड
यह पहला मामला नहीं है, मूसाताल क्षेत्र में इससे पहले भी कई पर्यटक डूब चुके हैं। बावजूद इसके, पर्यटक बार-बार चेतावनी बोर्डों की अनदेखी करते हैं और तालाबों में तैरने पहुंच जाते हैं। पुलिस और प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, लेकिन जागरूकता की कमी अब भी भारी पड़ रही है।
वायुसेना कर्मियों की असमय मौत से शोक
दोनों युवकों के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वायुसेना में तैनात जवानों का इस तरह छुट्टियों में हादसे का शिकार हो जाना, बेहद पीड़ादायक है।