राजपुर रोड स्थित इमारत के पांचवे तल पर लगी आग

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राजपुर रोड स्थित बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

देहरादून। राजधानी के राजपुर रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग में गुरुवार को आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में एक utensils स्टोर के साथ ही एक मीडिया चैनल का दफ्तर भी है। आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर निकलने लगे और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल की टीम ने पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।