अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 09 वाहन बरामद, 04 आरोपी दबोचे गए

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

हरिद्वार, 2 जुलाई 2025 —
हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 09 चोरी के वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 02 चार पहिया वाहन (क्रेटा व सिलेरियो) और 07 दोपहिया वाहन शामिल हैं। इस कार्रवाई में एक नाबालिग समेत कुल 04 आरोपित पकड़े गए हैं, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसएसपी डोबाल की रणनीति ने बदमाशों की नींद उड़ाई

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि हरिद्वार पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही कर रही है। वाहन चोरी में सक्रिय इस गिरोह का पर्दाफाश इसी नीति का हिस्सा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्य गिरोहों का भी भंडाफोड़ किया जाएगा।

तीन चरणों में हुई कार्रवाई:


घटना संख्या-1:

तारीख: 01 जुलाई 2025
स्थान: मंगलौर-सालियर हाईवे
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जांच में पता चला कि वाहन चोरी का है और इस संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज था। वाहन चला रहे अजय पुत्र बीरपाल, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.), को मौके से गिरफ्तार किया गया।

बरामद:

1 क्रेटा कार


घटना संख्या-2:

तारीख: 01 जुलाई 2025
स्थान: रूड़की-सालियर अंडरपास
सुरागरसी और पतारसी के आधार पर पुलिस ने 2 युवकों व 1 नाबालिग को दबोचते हुए उनकी निशानदेही पर 07 दोपहिया वाहन बरामद किए, जो अलग-अलग मुकदमों से जुड़े थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह चोरी के वाहन बाग में छुपाकर मॉडिफाई कर बेचता था।

आरोपी विवरण:

  1. फारूख फरीदी (थिथकी कवादपुर, मंगलौर)
  2. मोहसिन उर्फ काला (माधोपुर, गंगनहर)
  3. विधि विवादित किशोर

बरामद वाहन:

  1. हीरो होण्डा (FIR 288/2025)
  2. सुपर स्प्लेंडर (FIR 286/2025)
  3. हीरो स्प्लेंडर (FIR 289/2025)
  4. सुपर स्प्लेंडर (बिना नंबर)
  5. स्प्लेंडर (बिना नंबर)
  6. स्प्लेंडर (लावारिस)
  7. होंडा साईन (लावारिस)

घटना संख्या-3:

तारीख: 01 जुलाई 2025
स्थान: पनियाला तिराहा – लाठरदेवा रोड
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध मारुति सिलेरियो कार को रोका। लेकिन चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बरामद:

1 मारुति सिलेरियो (FIR 262/2025)


नशे की लत और अपराध का गठजोड़
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये युवक नशे की लत के कारण वाहन चोरी में संलिप्त हो गए थे। चोरी के बाद वाहन मॉडिफाई कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे।


एसएसपी का संदेश:
“हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कई अन्य वाहन चोर गिरोह हमारी निगरानी में हैं और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।” — प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसएसपी हरिद्वार


यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, खुफिया सूचना नेटवर्क और रणनीतिक कार्यशैली का प्रतीक है, जिसने अपराधियों को चारों खाने चित्त कर दिया है।