लोकसभा अध्यक्ष को नहीं दिया गया उचित सम्मान, डीएम देहरादून सविन बंसल से मांगा गया जवाब

ख़बर शेयर करें


देहरादून लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के 12 जून को हुए देहरादून दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है, जिस पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को शासन ने इस मामले में जवाब तलब किया है।

प्रोटोकॉल की अवहेलना का आरोप:
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने उत्तराखंड शासन को कड़ी भाषा में पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष के दौरे में डीएम देहरादून द्वारा प्रोटोकॉल के मानकों का उल्लंघन किया गया। न केवल डीएम ने अध्यक्ष को रिसीव करने की औपचारिकता निभाई, बल्कि समय रहते आवश्यक जानकारियां भी सम्मानजनक तरीके से साझा नहीं कीं।

फोन कॉल की अनदेखी:
लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने 10 और 11 जून को डीएम सविन बंसल को मोबाइल और लैंडलाइन पर कुल 7 बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि डीएम मीटिंग में व्यस्त हैं। अंततः यह विषय मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया, जिसके बाद डीएम ने कॉल बैक किया।

व्यवहार भी रहा अनुचित:
सूत्रों के अनुसार, डीएम का व्यवहार फोन पर भी संतोषजनक नहीं था। इतना ही नहीं, वे 12 जून को लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंचे, जिससे पूरे प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।

शासन ने लिया संज्ञान:
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सचिव विनोद कुमार सुमन ने डीएम देहरादून से तत्काल जवाब तलब किया है। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब देखना होगा कि शासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और डीएम सविन बंसल से क्या जवाब आता है। मामला गरमाया हुआ है और इससे देहरादून के प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। वहीं सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि मामले में डीएम देहरादून का जवान मिल गया है।