विश्व पर्यायवरण दिवस 2025: एक नई पहल की शपथ

ख़बर शेयर करें

विश्व पर्यायवरण दिवस 2025: एक नई पहल की शपथ”

वर्ष 2025 में विश्व पर्यायवरण दिवस 05 जून, गुरूवार से एक नई पहल शुरू की जा रही है, जिसके अंतर्गत 05 जून, 2025 के साथ-साथ प्रत्येक गुरूवार को समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सार्वजनिक सेवा यान (पब्लिक ट्रांसपोट) से कार्यालय आएंगे। उक्त का पर्यायः मुख्यतः पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रियलिटी चेक करना भी है साथ ही हमारा कार्यालय भी एक दिन वाहन मुक्त रहेगा। तथा एक दिन के लिये सड़क से कुछ वाहनों का दबाव कम होगा व पर्यायवरण मुक्ति की ओर एक और कदम होगा। अधिकारी एवं कार्मिक चाहें तो साईकिल से भी कार्यालय आ सकते हैं।

साथ ही प्रत्येक अधिकारी/कार्मिक घर से कार्यालय तक पहुंचने में आई समस्त अच्छी बातें व कठिनाईयों को फीडबैक के रूप में बतायेंगे, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की प्लानिंग को सुदृढ़ किया जा सके