
उत्तराखंड में देहरादून आरटीओ द्वारा बीते दिनों वीआईपी नंबर की बीटिंग की गई। जिसमें उत्तराखंड में अबतक सबसे अधिक बोली में बिकने वाला नंबर UK070001 बन गया । 13.77 लाख यह नंबर दिल्ली मूल निवासी नितिन कपूर ने लिया है ।वही UK070009 नंबर 3 लाख 95 हज़ार का बिका है। आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि 25 नंबरों की बिडिंग में विभाग को 30 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। भविष्य में अत्यधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए आज इन दोनों नंबर के मालिकों को बधाई देने के लिए कार्यालय में बुलाया गया है। वीआईपी नंबर के मालिक नितिन ने बताया कि उनके पास इस नंबर की कई गाड़ियां है और इस नंबर को खरीदने के लिए वह कितना भी रुपए दे सकते है।