ईटीपी नहीं लगाने वाली शराब की दुकानें पीसीबी के रडार पर

ख़बर शेयर करें

ईटीपी नहीं लगाने वाली शराब की दुकानें पीसीबी के रडार पर

देहरादून। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने शराब के ठेकों व दुकानों पर ईटीपी के प्रयोग को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बोर्ड का कहना है कि शराब की दुकानों व ठेकों को लगातार एक क्षमता के बाद ईटीपी का प्रयोग करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, पालन नहीं करने वाली दुकानों को ही सीज किया गया है।

अभी दून में कई शराब की दुकानें ऐसी हैं, जो मानकों का उल्लंघन कर रही हैं। ये दुकानें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रडार पर हैं। दरअसल रोमियोलेन, पिरामिड और बियर टेल्स बार एंड रेस्टोरेंट में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने की टीम ने छापा मारा था। यहां पाया गया कि अपशिष्ट प्रबंधन ठीक से नहीं किया जा रहा

है। इन्हें सील कर तीनों बारों की बिजली आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए गए। यह सामने आया कि रेस्टोरेंट 143 सीटों पर ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं, जबकि 36 सीटों से अधिक होने पर ईटीपी स्थापित किया जाना अनिवार्य है।

रोमियो लेन बार में तो 205 सीटें हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल का कहना है कि दुकानों को ईटीपी लगाना अनिवार्य है। अब फैब्रिकेटेड प्लांट आ गया है। इसे लगाकर निकासी जल का ट्रीटमेंट कर सकते हैं। तीन बार-रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। अभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई जारी है। मा.सि.रि