
हरिद्वार सीएम , उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में आठवां कैम्प आज दिनांक 19.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 70 भवन मानचित्र सहित कुल 117 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 111 आवासीय भवन मानचित्र तथा 06 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 117 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 53 मानचित्र आवेदन जिसमें 47 आवासीय मानचित्र तथा 06 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 557 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 480 आवासीय तथा 77 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 438 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 368 आवासीय भवन मानचित्र तथा 70 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।