
देहरादून नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, सड़क पर गिरा स्ट्रीट लाइट का पोल, बड़ा हादसा टला
देहरादून: राजधानी देहरादून में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। आईटी पार्क से आगे मुख्य मार्ग पर विंडसर कोर्ट आवासीय सोसायटी के ठीक बाहर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई राहगीर या वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। यह वही मार्ग है जिससे रोजाना कई आईएएस और आईपीएस अफसर गुजरते हैं और लोग मसूरी व हेलीपैड की ओर जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे लगाए गए ये पोल न तो सुरक्षित हैं और न ही इन पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। बिना आंधी-तूफान के ही ये पोल गिर रहे हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में है।
निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि वह बिना उपयोग के लगे इन पोलों को तत्काल हटाए, अन्यथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि बिना सुरक्षा मापदंडों को पूरा किए किसके आदेश पर ये पोल लगाए गए थे और लाइटें क्यों नहीं लगाई गईं? नगर निगम की इस लापरवाही पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
क्या नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है?
शहरवासियों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है कि जिम्मेदार विभाग तत्काल कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को दोबारा होने से रोके।
वही नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश्वर नगर , सहस्त्रधारा रोड पर नगर निगम द्वारा डिवाइडर पर लगाया गया स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया है , जिस क्रम में मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया के आज सुबह 8.15 बजे एक बड़े वाहन द्वारा डिवाइडर पर टक्कर मारी गई , जिसके कारण पोल गिर गया । स्थानीय लोगों के सामने ये घटना हुई है , तथा मौके पर लोगों द्वारा उसी समय पोल को हटा कर एक तरफ रख दिया गया । प्रश्नगत स्थल के निकट स्थापित सीसीटीवी की जांच की जा रही है