देहरादून अनलॉक सीज़न 5 के साथ ही राज्य में अपराध भी अनलॉक हो चुके है।हरिद्वार जिले में एक बार फिर एक मुसीबत पुलिस के सामने आई है।रुड़की में लाखों रुपये की कीमत के लैपटॉप के साथ एक टेंपो चालक गायब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस गायब हुए चालक की तलाश कर रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट मालिक और कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ले रही है।
खड़ा मिला टेंपो, लैपटॉप मिले गायब
कुछ लैपटाप बरामद पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें से एक चादर मिली। इस बीच रेपो में कुछ सस्ती कीमत के लैपटॉप भी मिले। पुलिस शक जता रही है कि टेपो चानक ही लैपटॉप लेकर फरार हुआ है।
पुलिस के अनुसार, देहरादून स्थित एक ट्रांसपोर्ट से गुरुग्राम निवासी चालक दीन मंगलवार की सुबह रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए करीब 50 लाख की कीमत के लैपटॉप लेकर निकला था, लेकिन वह दोपहर तक रुड़की नहीं पहुंचा। इस पर रुड़की निवासी कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट पर संपर्क किय। ट्रांसपोर्टर को शक हुआ ती उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने टेंपो तलाश जारी है।
चालक के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो रुड़की के सोलानी पार्क के पास मिली।
पुलिस सोलानी पार्क पहुंची तो एक टेंपो खड़ा मिला। पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली तो पता चला कि चालक के साथ 50 लाख की कीमत के लैपटॉप भी गायब थे।