नगर आयुक्त का एक्शन एक फोटो का लिया संज्ञान बदल दी तस्वीर

ख़बर शेयर करें

देहरादून में विधानसभा के निकट प्रचार साइट बना बदनुमा दाग, नगर आयुक्त नमामि बंसल ने वायरल फोटो पर की सख्त कार्रवाई

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विधानसभा के निकट लगे नगर निगम के प्रचार साइट को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वायरल हुई एक तस्वीर के बाद नगर आयुक्त और आईएएस अधिकारी नमामि बंसल ने इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कदम उठाया। भारी बारिश के बीच ही लटकते बैनर, होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री को मौके से हटवा दिया गया।

शहर में प्रवेश करते ही रिस्पना पुल के निकट यह दृश्य वर्षों से एक बदनुमा दाग की तरह दिखाई देता रहा है। आमजन और पर्यटकों दोनों की नजर सबसे पहले इसी अव्यवस्थित प्रचार सामग्री पर पड़ती थी, जिससे राजधानी की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

नगर निगम की इस कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि अब देहरादून की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर अनियंत्रित और अव्यवस्थित प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान तेज़ किया जाएगा।