हेमंत द्विवेदी बने बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष, देर रात जारी हुआ आदेश
देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड की प्रतिष्ठित बद्री-केदार मंदिर समिति को आखिरकार नया अध्यक्ष मिल गया है। हल्द्वानी निवासी हेमंत द्विवेदी को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का आदेश देर रात शासन स्तर से जारी किया गया।
गौरतलब है कि यह पद पिछले कई दिनों से खाली चल रहा था, जिससे समिति के कार्यों पर असर पड़ रहा था। अब हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा से जुड़े कामकाज में तेजी आएगी।
हेमंत द्विवेदी सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं और उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी प्राप्त है। उनकी नियुक्ति को लेकर धार्मिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने स्वागत व्यक्त किया है।