डबल मर्डर का वाछिंत अभियुक्त हरदीप सिंह गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का वाछिंत अभियुक्त हरदीप सिंह गिरफ्तार

➡️ गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

➡️ घटना में शामिल 06 आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस त्वरित कार्यवाही कर पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार ।

➡️ जमीनी विवाद के चलते हुई थी घटना

➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर मामले के खुलासे हेतु दिए थे निर्देश

➡️ पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल सर्विलांस तथा सीसीटीवी अवलोकन के जरिए पकड़ा गया आरोपी ।

➡️ अभियुक्त हरदीप के विरुद्ध पूर्व में भी उत्तर प्रदेश में दर्ज है मुकदमें

            दिनांक 28/4/2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मंडी में झगड़े में दो व्यक्तियों को गोली लग गई है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल  फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया।  उक्त घटना में  वादी मुकदमा श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कालोनी रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर की तहरीर बावत अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी माडल कालोनी रुद्रपुर व इनके साथियों द्वारा JCB मशीन से उनकी  गल्ला मण्डी स्थित दुकान में तोड फोड कर कब्जा करने की सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा  दुकान तोडने से मना करने पर अवधेश सलूजा एंव उसके भाई दिनेस सलूजा एंव इनके साथियों द्वारा गोली चला देने तथा वादी मुकदमा के पिता गुरमेज सिंह व भाई मनप्रीत सिंह की मृत्यु हो जाने के संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 199-2025 धारा- 103(1),109,351(2),191(2),191(3),190 BNS पंजीकृत किया गया। 

                 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकान्त मिश्रा महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर डबल मर्डर की गंभीरता का स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियोग के तत्काल खुलासे के दिये थे निर्देश तथा पुलिस टीमों का किया गया था गठन । 
         उक्त अभियोग में कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है जिसमें से एक वांछित अभियुक्त हरदीप सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम भोलापुर कदीम थाना खजुरिया जनपद रामपुर उ0प्र0 को आज दिनांक 02/05/2025 को काशीपुर रोड़ केलाखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर मय कारतूस बरामद किया गया ।  

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
➡️-हरदीप सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम भोलापुर कदीम थाना खजुरिया जनपद रामपुर उ0प्र0

बरामदा माल-
➡️ घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर मय कारतूस ।