चारधाम यात्रा-2025 परिवहन विभाग की तैयारी
यात्रा को लेकर अधिकारियों की वीसी से की ब्रीफिंग :
चारधाम यात्रा को लेकर आरटीओ प्रशासन श्री संदीप सैनी व आरटीओ प्रवर्तन डॉ0 अनीता चमोला द्वारा अधिकारियों की बैठक ली गयी जिसमें यात्रा मार्गों के कार्यालयों, चैकपोस्टों, प्रवर्तन दलों के सभी एआरटीओ, परिहवन कअधिकारी वीसी से जुड़े रहे। बैठक में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
10051 वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी :
प्रिवहन विभाग द्वारा सभी कार्यालयो ंमें ग्रीनकार्ड जारी किये जा रहे हैं। इसके आलावा रूड़की में नारसन एवं देहरादून में आशारोड़ी में ग्रीनकार्ड सेंटर बनाये गये हैं। चारधाम यात्रा व पर्यटन हेतु जाने वाली सभी वाहनों के लिए ग्रीनकार्ड व ट्रिपकार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए ीजजचेरूध्ध्हतममदबंतकण्नाण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गयीहै। ग्रीनकार्ड में वाहन का विवरण, प्रपत्रों की वैधता एवं चालक व लाईसेंस से संबंधित विवरण होता है।
उत्तराखण्ड राज्य में पंजीकृत व्यावसायिक यात्री वाहनों के लिए यात्रावधि के लिए ग्रीनकार्ड जारी किया जा रहा है। अन्य राज्य के व्यावसायिक यात्री वाहनों के लिए 15-15 दिन की अवधि के लिए ग्रीनकार्ड जारी किया जा रहा है। इस वर्ष रैन्ट ए मोटर साईकिल स्कीम के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक दुपहिया वाहनों को भी ग्रीनकार्ड जारी किया जा रहा है ।
वाहन स्वामियांं द्वारा प्रदूषण, बीमा आदि प्रपत्रों की वैधता समाप्त होने पर ग्रीनकार्ड में अपडेट करने की भी व्यवस्था की गयीहै।
ग्रीन कार्ड हेतु हल्का/मध्यम वाहन हेतु रू0 450-00 व भारी वाहन हेतु रू0 650-00 फीस निर्धारित है।
सभी कार्यालयों द्वारा अभी तक 11336 ग्रीनकार्ड जारी किये गये हैं जिसमें अन्य राज्य के 951 वाहन सम्मिलित हैं। इसमें 3127 बसें हैं जिसमें अन्य राज्य की 353 बसों को ग्रीन कार्ड जारी किये गये।
सीजनल हैल्प डेस्क :
प्रिवहन विभाग द्वारा यात्रियां की सुविधा के दृष्टिगत 1. ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश व 2. राही होटल हरिद्वार में कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है ।
यात्रा मार्गों पर 09 प्रवर्तन दलों की तैनाती :
अपर नोडल अधिकारी(यात्रा) संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर तिमली-कटापत्थर-यमुनाब्रिज, यमुनाब्रिज-डामटा-बड़कोट-यमुनोत्री, चिन्यालीसौड़-उत्तरकाशी-गंगोत्री, भद्रकाली-नरेन्द्रनगर-चिन्यालीसौड़, तपोवन-देवप्रयाग-कीर्तिनगर, कीर्तिनगर-रूद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग, तिलवाड़ा-लम्बगांव-घनसाली, रूद्रप्रयाग-सोनप्रयाग व कर्णप्रयाग-जोशीमठ-बद्रीनाथ मार्ग पर 07 इंटरसेप्टर व 02 टास्कफोर्स/प्रवर्तनदल की दिनांक 29-04-2025 से तैनाती की गयीहै।
यात्रा चैकपोस्टों व प्रवर्तन दलों द्वारा अभी तक लगभग 700 वाहनें के चालान व 11 वाहनों को बन्द किया गया है।
यात्रा मार्गों पर 05 चैकपोस्टों का संचालन :
नोडल अधिकारी(यात्रा) संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रशासन) देहरादून द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 05 स्थानों
1.सत्यनारायण-(हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग)
2.भद्रकाली-(ऋषिकेश-यमुनोत्री-गंगोत्री मार्ग)
3.तपोवन-(ऋषिकेश-केदारनाथ-बद्रीनाथ मार्ग)
4.कटापत्थर-(हरर्बटपुर-यमुनोत्री मार्ग)
- कुठालगेट-(देहरादून-गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग।)
- सोनप्रयाग-(सोनप्रयाग-गौरीकुंड शटलसेवा)
पर अस्थायी यात्रा चैकपोस्टों की स्थापना की गयी है। इन चैकपोस्टों पर वाहनों की जांच के साथ ही यात्रियों की सहायता हेतु सहायता केन्द्र बनाये गये हैं।चैकपोस्टें प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित हो रही हैं।
यात्रा मार्गों पर चालकां के विश्राम हेतु व्यवस्था :
परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर निम्न स्थानों पर चालकों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गयी है :
- ऋषिकेश कार्यालय
- हरिद्वार कार्यालय।
- आशारोड़ी ग्रीनकार्ड सेंटर
- नारसन ग्रीनकार्ड सेंटर
- सोनप्रयाग
ट्रिपकार्ड :
चारधाम यात्रा या पर्यटन हेतु जाने वाली सभी व्यावसायिक वाहनों द्वारा ट्रिपकार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। ट्रिपकार्ड में वाहन का विवरण, चालक का विवरण, यात्रा का विवरण, तिथि, यात्रा में जाने वाले यात्रियों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर अंकित होता है। ट्रिपकार्ड हेतु आवेदक द्वारा यात्रा से 02 दिन पूर्व ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि किन्हीं कारणों से यात्रा नहीं करनी है तो आवेदक यात्रा से पूर्व ट्रिपकार्ड को कैन्सिल कराया जा सकता है।
अभीतक 2559 वाहनों को ट्रिपकार्ड जारी किये गये हैं जिसमें अन्य राज्य के 495 वाहन सम्मिलित हैं।
अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही :
चारधाम यात्रा के दौरान अनाधिकृत संचालन की रोकथाम हेतु निजी वाहनां के किराये पर प्रयोग व अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट्स के विरूद्ध भी प्रवर्तन दलों द्वारा देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।
ऋषिकेश, हरिद्वार में एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत व परिवहन कर अधिकारी नेहा झा द्वारा किराये पर चल रहे 15 निजी वाहनों के चालान किये गये 09 को बन्द किया गया है ।