आईआरबी द्वितीय, देहरादून ने सादगी के साथ मनाया 15वां स्थापना दिवस

ख़बर शेयर करें

आईआरबी द्वितीय, देहरादून ने सादगी के साथ मनाया 15वां स्थापना दिवस
पुलिस महानिरीक्षक पीएसी श्रीमती नीरू गर्ग रही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
15वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई

दिनांक 01 मई 2025 आईआरबी द्वितीय वाहिनी, देहरादून के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेरणास्पद एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उत्तराखण्ड रहीं, जिन्होंने वाहिनी परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने वाहिनी में नवनिर्मित “होप टाउन कैफे” का उद्घाटन किया, जो जवानों एवं अधिकारियों के लिए एक सुविधाजनक एवं प्रेरक स्थान के रूप में विकसित किया गया है।


इस अवसर पर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में जवानों के लिए विविध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। उपरोक्त शिविर में वाहिनी के 109 कार्मिको के द्वारा अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न स्वास्थय परीक्षण कराये गये जिनमें नेत्र परीक्षण (आई चैकअप), ईसीजी जाँच, बी0पी चैक, शुगर चैक, ब्लड टेस्ट, फिजिशियन, डाइटिशियन परामर्श प्रमुख रहे।
इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर का भी पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा उद्घाटन किया गया!30 कार्मिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। यह रक्तदान शिविर संगठन की सेवा भावना एवं जनकल्याण के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। वाहिनी द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर ने न केवल जवानों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाया, बल्कि उनके उत्साह, सहयोग और सेवा भाव को भी दर्शाया।


कार्यक्रमों की श्रृंखला में, वाहिनी के सम्मेलन कक्ष में मुख्य अतिथि श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। सेनानायक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा गोष्ठी के आरम्भ मे स्वागत सम्बोधन किया गया। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक को वाहिनी की वर्तमान मूलभूत सुविधाओं, निर्माण कार्यों की प्रगति, वाहिनी के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं डिटैचमेंट तैनाती पर आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया
मुख्य अतिथि के द्वारा वाहिनी के कर्मियों हेतु किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना भी की गयी।
श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उत्तराखण्ड ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नेतृत्व के मानवीय पक्ष पर विशेष बल दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दलनायक अपने दल में नियुक्त कार्मिकों के लिए अभिभावक के समान होता है जिन्हे अपने *अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज करने के बजाय समय रहते उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहिए, ताकि त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके इसके अतिरिक्त *महोदया ने आगामी चारधाम यात्रा ड्यूटी एवं अन्य ड्यूटियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं सजगता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए*
पुलिस महानिरीक्षक महोदया के इस प्रेरणादायक वक्तव्य ने अधिकारियों को न केवल उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया, बल्कि संगठन में आपसी विश्वास, संवाद और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया।


इस अवसर पर श्रीमती श्वेता चौबे, सेनानायक, आईआरबी द्वितीय देहरादून, डॉ0 पूर्णिमा गर्ग, सहायक सेनानायक, बैंक ऑफ बडौदा के उप महाप्रबन्धक देहरादून क्षेत्र श्री अरविन्द जोशी,ग्राफिक ऐरा हास्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री बी0बी0डी जुयाल सहित वाहिनी के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे

स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर जवानों के बीच उत्साह, खेल भावना एवं आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियाँ संपन्न हुईं।इसमें वाहिनी की मुख्यालय शाखा और वाहिनी कर्तव्य दल के बीच वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला अत्यंत रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जिसमें मुख्यालय शाखा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब प्राप्त किया। विजेता टीम को सेनानायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया और खेल भावना की सराहना की गई। खेल प्रतियोगिता के पश्चात वाहिनी परिसर में *सामूहिक भोज (बड़े खाने)* का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने परस्पर सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को और भी प्रगाढ़ किया