परिवहन महकमे के अफसरों ने यात्रा से पूर्व की पूजा पाठ किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

त्रियुगीनारायण मंदिर ( ऊखीमठ तहसील रुद्रप्रयाग ) में उप परिवहन आयुक्त श राजीव मेहरा , एवं आरटीओ प्रशासन देहरादून संभाग संदीप सैनी , द्वारका प्रशाद आरटीओ प्रशासन संभाग पौड़ी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रुद्रप्रयाग एवं स्टाफ द्वारा चार धाम यात्रा को सुगम – सफलता पूर्वक – सुरक्षित रूप से सम्पादन हेतु पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।
सोनप्रयाग से गौरी कुंड शटल सेवा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया व शटल को सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देश दिए गए ।लगभग २०० शटल वाहनों की वाहन संख्या प्राप्त करते हुए उनका रोटेशन बना कर संचालन सुनिश्चित करवाएं । वाहनों को ग्रीन कार्ड अनिवार्य रूप से जारी करने उपरांत ही शटल में लगाया जाए । ग्रीन कार्ड जारी करते समय फिटनेस मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए मुख्यतः “ब्रेक/हैंड ब्रेक / टायर / वाइपर “ किसी भी दशा में मानक पूर्ण ना करने वाली वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी ना किया जाए ।

सीतापुर (सोनप्रयाग ) में चालकों हेतु बनायी गई डॉर्मिटरी का निरीक्षण किया गया । बिजली और पानी की व्यवस्था के लिए एआरटीओ रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया की जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से तत्काल संपर्क करते हुए व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।