देहरादून में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मदिरा और होलोग्राम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

देहरादून में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मदिरा और होलोग्राम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 22 अप्रैल: देहरादून आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मदिरा का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध होलोग्राम भी जब्त किए गए हैं।

यह कार्रवाई थाना डालनवाला क्षेत्र के नालापानी रोड पर की गई, जहां आलोक शर्मा पुत्र नरेंद्र नाथ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 77 बोतल और 36 पव्वे विदेशी व इंपोर्टेड शराब बरामद हुई हैं।

आबकारी विभाग की टीम को लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सोमवार को रेड की गई और यह बड़ी सफलता हाथ लगी।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और किन-किन स्थानों पर इसकी सप्लाई की जानी थी।

आबकारी विभाग के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।