रिसोर्ट में परोस रहे थे अवैध शराब आबकारी विभाग ने की रेड

ख़बर शेयर करें

भाऊवाला स्थित अतुल्यम रिजॉर्ट में शादी समारोह में परोसी जा रही अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की छापेमारी

देहरादून, 21 अप्रैल 2025:
आज दिनांक 21 अप्रैल को भाऊवाला स्थित अतुल्यम रिजॉर्ट में एक शादी समारोह के दौरान परोसी जा रही अवैध मदिरा की सूचना पर आबकारी विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा।

सूत्रों के अनुसार, शादी समारोह में ‘पंजाब राज्य में बिक्री हेतु मान्य’ (Only for Sale in Punjab) अंकित शराब परोसी जा रही थी, जो उत्तराखंड राज्य में गैरकानूनी मानी जाती है।

एक्साइज इंस्पेक्टर बी.डी. जोशी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। विभाग द्वारा मदिरा की जब्ती की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और मामले में संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जांच प्रदेश में अवैध मदिरा के कारोबार पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।