उर्वशी रौतेला के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का विरोध, कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत समिति ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीर्थ पुरोहितों ने उर्वशी रौतेला की हालिया हरकतों को आस्था के विरुद्ध बताते हुए नाराजगी जताई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
दोनों संस्थाओं की ओर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए हैं, जिसमें यह स्पष्ट कहा गया है कि यदि उर्वशी रौतेला ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनका विरोध उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदान तक किया जाएगा।
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि उर्वशी रौतेला ने धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और ऐसे आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन में उर्वशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए यह भी कहा गया है कि धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालों को सख्त संदेश दिया जाना जरूरी है।
इस पूरे मामले ने राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को गहरा झटका दिया है, जिससे तीर्थ पुरोहित वर्ग खासा आक्रोशित है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या उर्वशी रौतेला माफी मांगती हैं या तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन और तेज़ होता है।