बड़ी खबर: चमोली जिले में थराली-देवाल मोटर मार्ग पर अति वृष्टि का कहर, कई वाहन मलबे की चपेट में
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। थराली-देवाल मोटर मार्ग पर अति वृष्टि के चलते एक नाले में अचानक भारी मलबा आ गया, जिससे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। मलबे की चपेट में कई वाहन आ गए हैं, जिससे भारी नुकसान की खबर है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे क्षेत्रवासियों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे तेज बहाव के साथ मलबा सड़क पर आ गया और खड़े वाहन उसकी चपेट में आ गए। कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का पालन करें। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है।