एसएसपी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार जारी

ख़बर शेयर करें

एसएसपी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार जारी

कोतवाली मंगलौर पुलिस व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम को मिली सफलता

इकराम हत्या कांड का मुख्य आरोपी ₹25000 का ईनामी आरोपी दबोचा

प्रकरण के 03 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार

कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है ईनामी बदमाश

आरोपी के विरुद्ध ०१ दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज

घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व कार बरामद

कोतवाली मंगलौर पर वादी निवासी भगवानपुर चंदनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 1-3-2025 को स्वयं के साले इकराम व ताजिम को निपुल उर्फ छोटा आदि बदमाशों द्वारा गोली चलाकर वादी के साले इकराम की मृत्यु होना तथा दूसरे साल ताजिम का गंभीर रूप से घायल होने के संबंध में अन्तर्गत धारा 191(3), 190, 352, 109(1), 103(1) BNS पंजीकृत किया गया।

मुकदमे से संबंधित तीन आरोपियों को दिनांक 3.3.2025 को दौरानी पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे आदि बरामद किए गए थे जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में विभिन्न धाराओं की बढ़ोतरी की गई।

घटना का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा निपुल उर्फ छोटा जो कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर के अतिरिक्त अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे हैं। जो लगातार फरार चल रहा था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिसकी पर एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा ₹25000 की इनाम की घोषणा की गई थी।

अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया टीम लगातार सर्विलांस का सहारा लेने के साथ-साथ स्थानीय मुखबिर प्रतिदिन व्यक्तिगत वार्ता करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी हत्या जैसे जगन्य अपराध में फरार कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी न किये जाने पर स्थानीय जनता में भी रोष व्याप्त हो रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोतवाली मंगलौर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर दिनांक 5 .4 2025 को कुख्यात अपराधी निपुल गिरफ्तार कर कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

नाम पता ईनामी अभियुक्त
निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम ब्रहमपुर थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार

बरामद माल
1- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0
2- मय एक अदद टोयटा ग्लेजा न0 HR2AY-2459

आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 23/20 धारा 379/411 आईपीसी- कोत0 लक्सर
2- मु0अ0स0 295/20 धारा 224 आईपीसी- थाना सिडकुल
3- मु0अ0स0 586/20 धारा 411/413/141/420/467/468/471/ आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी- कोत0 मंगलौर
4- मु0अ0स0 405/20 धारा 379,411,413,414,420 आईपीसी- कोत0 गंगनहर
5- मु0अ0स0 582/20 धारा 379/411 आईपीसी -कोत0 मंगलौर
6- मु0अ0स0 499/20 धारा 379/411 आईपीसी – कोत0 रुडकी
7- मु0अ0स0 498/20 धारा 379/411 आईपीसी – कोत0 रुडकी
8- मु0अ0स0 266/20 धारा 379/411 आईपीसी – थाना पथरी
9- मु0अ0स0 109/23 धारा 387,389,504,506 आईपीसी – थाना मंगलौर
10- मु0अ0स0 20/20 धारा 379/411 आईपीसी – कोत0 लक्सर
11- मु0अ0स0 83/16 धारा 25 आयुद्ध अधि – कोत0 मंगलौर
12- मु0अ0स0 157/16 धारा 399/402 आईपीसी व 25 आयुद्ध अधि – थाना कोत0 रुडकी
13- मु0अ0स0 128/24 धारा 25 आयुद्ध अधि0- कोत0 मंगलौर
14- मु0अ0स0 554/2024 धारा 307/336/ आईपीसी व 25 ए एक्ट कोत0 मंगलौर
15- मु0अ0स0 236/2018 धारा 420/483 आईपीसी- कोत0 मंगलौर
16- मु0अ0स0 585/2024 धारा 379/411/413/414/467/468/ 471 आईपीसी कोत0 मंगलौर

पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 रफत अली
2- उ0नि0 नीरज रावत
3- उ0नि0 बीरपाल सिह
4- हे0कानि0 माजिद
5- कानि0 709 रविन्द्र
6- कानि0 1480 राजेश देवरानी
7- कानि0 अंकित
8- कानि0 फरीद

1- निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट- प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
2- उ0नि0 रितुराज- सीआईयू हरिद्वार
3- उ0नि0 पवन डिमरी सीआईयू हरिद्वार
4- हे0कानि0 पदम सिह- सीआईयू हरिद्वार
5- कानि0 नरेन्द्र- सीआईयू हरिद्वार
6- कानि0 हरवीर-सीआईयू हरिद्वार
7- कानि0 वसीम-सीआईयू हरिद्वार
8- कानि0 उमेश-सीआईयू हरिद्वार