वन अग्नि पर रोकथाम के लिए प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या-666/27-1(12) दिनांक 27.02.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से वनाग्नि सत्र 2025 में वनाग्नि के दृष्टिगत अतिसंवदेनशील जिलों में वनाग्नि घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण, जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध संसाधनों एवं अन्य रेखीय विभागों से समन्वय को सुदृढ़ करने हेतु आपको नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

2-इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वनाग्नि सत्र 2025 प्रारम्भ होने के दृष्टिगत सम्बन्धित नोडल अधिकारी तत्काल अपने-अपने जनपदों के भ्रमण हेतु अविलम्ब प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान वनाग्नि नियंत्रण / प्रबन्धन कार्यों का अनुश्रवण, जिला स्तर पर सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों / वन संरक्षकों को आवश्यक सहयोग प्राप्त करने हेतु राज्य/जनपद / ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करते हुये वर्तमान तक की वनाग्नि प्रबन्धन कार्यवाही / भ्रमण रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में मार्च अन्त तक शासन की ई-मेल आई०डी० पर (e-mail id- [email protected]) एवं प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।