देहरादून सचिवालय में आज हुए देवता आने के ड्रामे के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है जानकारी के मुताबिक जिस ड्राइवर जिसका नाम भट्ट बताया जा रहा है उस पर सरकारी रिकवरी है सूत्रों से जानकारी के मुताबिक देवता का स्वांग करने वाले ड्राइवर भट्ट पर सरकारी डीजल में करीब 60 हजार रुपए के घपले का आरोप है इन्हें पहले निलंबित भी किए जाने की सिफारिश थी लेकिन निलंबन नहीं हो सका अंत में सरकारी रिकवरी का पैसा तनख्वाह से सरकारी कोष में जमा कराने का फैसला हुआ।सूत्र बताते है कि ये जिन अफसरों के साथ भी चले सभी ने इनसे इनके व्यवहार के चलते किनारा ही किया है।