देहरादून 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन का केंद्र में सचिव पद पर इंपैनल हो गया है।dopt की वेबसाइट पर इसकी जानकारी सार्वजनिक हो गया है।अब उनके केंद्र में सचिव पद पर जाने का रास्ता भी खुल गया।जानकारों की माने तो 31 मार्च को मौजूदा मुख्य सचिव का सेवा विस्तार का समय खत्म हो रहा है।ऐसे में सरकार यदि वरिष्ठता के आधार पर आईएएस अफसर आनंद वर्धन को मुख्य सचिव बनाती है तो केंद्र को सूचित करने के साथ उनको केंद्र ने बुलाने का अनुरोध कर सकती है अब ब्यूरोक्रेसी में एक चर्चा ये भी है कि यदि वर्धन केंद्र गए तो उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव कौन या फिर से एक बार फिर सेवा विस्तार का निर्णय सरकार लेगी।