अवैध निर्माण अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण सीतादेवी पत्नी श्री अरूण कुमार पण्डित, श्री कृष्ण व श्री भानू प्रताप, श्री राजबीर सिंह रावत द्वारा खालसा एन्क्लेव आन्नेकी हेतमपुर बहादराबाद हरिद्वार किये जा रहे 04 अनाधिकृत निर्माणों को प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया।

वहीं एक अन्य मामले में विश सैनी द्वारा सहदेवपुर रोड,शांतरशाह,तहसील रूड़की जिला हरिद्वार में लगभग 15 भीगा भूमि में अनधिकृत निर्माण किए जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा लगातार निर्माण कार्य किए जाने पर संयुक्त सचिव महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनाधिकृत भूविन्यास को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रूड़की) द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।