वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में ईनामी/मफरुर/वारण्टियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा अभियान के दौरान कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा 23 वर्षो से अधिक समय से फरार चल रहे 5000-5000/- रुपये के 02 ईनामी टप्पेबाज मफरुर (भगौडे)/वारण्टियों को किया गिरफ्ता
गिरीश चन्द शर्मा, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा अभियुक्तगण आत्माराम आदि 06 नफर अभियुक्तगण के विरुद्ध घाटो पर उठाईगिरी जैसे अपराधो को करने के कारण आत्माराम आदि के विरुद्ध गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से नाजायज रुप से सम्पत्ति अर्जित करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0-638/2002 धारा-2/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1-.दीनानाथ पुत्र रामशबद निवासी- ग्राम जयतापुर थाना धानेपुर जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-50 वर्ष , 2-आत्माराम पुत्र नरदाही निवासी ग्राम मतौरिया थाना मोतीगंज जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-56 वर्ष जमानत पर रिहा होने पर 23 वर्षो से लगातर फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु दोनो पर 5000-5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था दोनो मफरुर (भगौडा) अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपना स्थान व वेश भूषा बदलकर जगह-जगह निवास कर रहे थे दोनो की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय हरिद्वार द्वारा स्थायी वारण्ट ST N0-21/03 धारा-2/3 गैगस्टर एक्ट जारी किया गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में ईनामी/मफरुर/वारण्टियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी के चलते दिनांक 02.03.2025 को वारण्टी दीनानाथ एवं आत्माराम उपरोक्त दोनो को उनके-उनके मस्कनो से गिरफ्तार किया गया। दोनो मफरुर/वारण्टियो ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो लुधियाना पंजाब में पुलिस से छुपकर काम कर रहे थे तथा लुधियाना पंजाब में हम दोनो साथ में उठाईगिरी भी करते थे। दोनो मफरुर/वारण्टियो को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण निम्नवत है।
**1- ST No-21/03, मु0अ0स0- 638/2003 **
धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट
गिरफ्तार मफरुर / वारण्टियो के नाम व पते 1-.दीनानाथ पुत्र रामशबद निवासी- ग्राम जयतापुर थाना धानेपुर जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-50 वर्ष , 2-आत्माराम पुत्र नरदाही निवासी ग्राम मतौरिया थाना मोतीगंज जिला गौण्डा उत्तर प्रदेश उम्र-56 वर्ष
पुलिस टीम-
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल – कोतवाली नगर हरिद्वार हे0का0 314 सतीश – कोतवाली नगर हरिद्वार कानि0 कानि0 1055 सुनील-कोतवाली नगर हरिद्वार कानि0 227 गम्भीर- कोतवाली नगर हरिद्वार