नगर आयुक्त स्वच्छता के प्रति मिशन मोड में शहर में आमजन से लेकर स्कूली बच्चों को जोड़ा जा रहा

ख़बर शेयर करें

देहरादून नगर आयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के विद्यालयों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मुख्य उद्देश्य “स्वेच्छा से स्वच्छता “ अभियान के तहत, स्कूलों की समय सारणी में 5-7 मिनट स्वच्छता जागरूकता हेतु दिए जाने की अपील की गई ।
इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के संस्कार को विकसित करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करना है। सभी विध्यालयों से अपील की गई की सामूहिक प्रयास से दून नगरी को शिक्षा क्षेत्र में आदर्श के साथ साथ स्वच्छता में आदर्श बनाना लक्ष्य है। इस दौरान उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान इत्यादि मौजूद रहे।