छात्रों की पढ़ाई में बाधा ना बने लाउड म्यूजिक: हरिद्वार SSP का सख्त निर्देश
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल की एक पहल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने आदेश दिया है कि शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में तय सीमा से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों (डीजे आदि) के प्रयोग पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
वर्तमान समय में जहां शादियों का सीजन चल रहा है, वहीं बोर्ड परीक्षाएं भी हो रही हैं। ऐसे में कई छात्रों को तेज़ आवाज़ के कारण पढ़ाई में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वायरलेस सेट के माध्यम से निर्देश जारी किए कि यदि कोई भी ध्वनि सीमा का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो संबंधित कोतवाल, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी तत्काल उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
SSP की इस पहल को सोशल मीडिया पर लोग खूब सराह रहे हैं। खासतौर पर परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने इस फैसले की तारीफ करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया है।