दून को बनाना है स्वच्छ सर्वे में नंबर 1 नगर आयुक्त नमामि बंसल ने की ये अपील

ख़बर शेयर करें

हमें देहरादून को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नंबर 1 बनाना है, और इसके लिए हमें अभी से मेहनत करनी होगी। MOHUA (भारत सरकार) द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत हमें अधिक से अधिक नागरिकों का स्वच्छता फीडबैक प्राप्त करना है।

यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि देहरादून के लिए गर्व की बात होगी कि हम इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं।

✅ आपको क्या करना है?
1️⃣ अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों और जान-पहचान के लोगों से स्वच्छता फीडबैक भरवाएं।
2️⃣ QR कोड या दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म भरवाएं।
3️⃣ ईमानदारी और समर्पण के साथ इस कार्य को करें, क्योंकि यह देहरादून के भविष्य को बेहतर बनाएगा।

💡 याद रखें:

जितने अधिक फीडबैक होंगे, उतना ही अच्छा स्कोर मिलेगा।
हर व्यक्ति का योगदान ज़रूरी है, इसलिए सभी को जागरूक करें।
यह केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि देहरादून के स्वच्छ भविष्य की ओर एक कदम है।

आइए, मिलकर देहरादून को स्वच्छ भारत मिशन में नंबर 1 बनाएं!