04 माह से गुमशदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

ख़बर शेयर करें

04 माह से गुमशदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

परिजनों से नाराज होकर घर से निकली थी युवती

बिछडी बिटिया को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त

थाना राजपुर

वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य मे उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए उन्हें यथाशीघ्र ढूंढने हेतु निर्देशित किया गया है। 

दिनांक 12/10/24 को एक महिला निवासी सहस्त्रधारा रोड देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर आकर लिखित तहरीर दी कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री घर वालों से नाराज होकर बिना बताए घर से कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा युवती की गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवती की सकुशल बरामदगी हेतु प्रयास शुरू किये गए। गठित टीम द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलासं के माध्यम से भी युवती के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 19/02 /25 को मोबाइल सर्विलांस तथा मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना की सहायता से उक्त गुमशुदा युवती को नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वो अपने घर वालों से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गयी थी, इस दौरान उसके द्वारा अलग-अलग जनपदों में कई घरों में मेड का कार्य किया गया। युवती द्वारा अपने साथ किसी भी अपराधिक घटना के घटित होने से इंकार किया गया। पिछले 04 महीनों से लापता युवती के सकुशल वापस मिलने पर युवती के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम:-

1- उप निरीक्षक भावना
2- अपर उप निरीक्षक राजकुमार
3- कां0 विशाल