मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के रवैये पर जताई कड़ी नाराजगी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के रवैये पर जताई कड़ी नाराजगी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के आचरण पर कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने सदन में हुई घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष ने जिस तरह का व्यवहार किया, वह अनुचित और अस्वीकार्य है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सदन में मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी होती है, लेकिन विपक्ष ने इसकी अनदेखी की। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि जब सदन में मातृशक्ति भी उपस्थित थी, तब भी अमर्यादित भाषा और व्यवहार का सहारा लिया गया।

उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ वे सत्र का समय बढ़ाने की मांग करते हैं, और दूसरी तरफ उपलब्ध कीमती समय को अनुचित तरीके से व्यर्थ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की होती है, लेकिन विपक्ष का रवैया नकारात्मक है। आपको बताते चले कि विपक्ष के एक विषयक अपनी मर्यादा सदन में भूल गए और बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।