मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन को लेकर रिक्शा चालकों का विरोध, कहा गोल्फ कार्ट की जगह मसूरी में चले इलेक्ट्रिक रिक्शा

ख़बर शेयर करें

मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन को लेकर रिक्शा चालकों का विरोध, कहा गोल्फ कार्ट की जगह मसूरी में चले इलेक्ट्रिक रिक्शा

मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर रिक्शा चालकों ने विरोध षुरू कर दिया है। उनका मुख्य आरोप है कि प्रशासन ने बीमा की व्यवस्था के बिना निजी कंपनी को गोल्फ कार्ट चलाने का ठेका दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा और रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस विरोध के मद्देनज़र, देहरादून सदर एसडीएम हरीगिरी ने बताया कि रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, गोल्फ कार्ट कंपनी के कर्मचारियों और रिक्शा चालकों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई है और तय किया गया है कि मसूरी में नई निवार्चित बोर्ड का गठन हो चुका है और शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई बोर्ड मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर निर्णय लेगी। उन्होने कहा कि पालिका और स्थानीय प्रशासन की ओर से मसूरी में गोल्फ कार्ट का सफल ट्रायल हो चुका है और रिक्शा संचालको को कम्पनी के द्वार गोल्फ कार्ट चलाने को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि रिक्शा चालकों के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। प्रशासन का उद्देश्य माल रोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाना है, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। हालांकि, रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्हें गोल्फ कार्ट के संचालन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए और किसी भी निजी कंपनी को ठेका देने के बजाय उन्हें ही इसका संचालन करना चाहिए। वे ठेका प्रथा का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि मसूरी में रिक्शा चालकों ने गोल्फ कार्ट के संचालन का विरोध करते हुए यह मांग उठाई है कि उन्हें गोल्फ कार्ट की जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का मौका दिया जाए। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने गोल्फ कार्ट चलाने के लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया जबकि गोल्फ कार्ट में किसी प्रकार का इन्सुरेंस नही है और कभी कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसमें ना तो सवारी ओर ना की चालक को किसी भी प्रकार का मुआवजा नही मिलेगा। उन्होने कहा कि गोल्फ कार्ट कर्मषियल प्रयोग में नही आ सकती अभी ट्रायल में आई गोल्फ कार्ट में मालरोड के दो चार चक्कर काटने पर ही तकनीकी दिक्कत आने लगी है व करीब 5 गोल्फ कार्ट खराब भी हो गई है। उन्होने कहा कि मसूरी में 121 रिक्षा चालक है जिसमें से कई लोग मुआवजा लेकर रिक्षा का संचालन छोडना चाहते है वह कुछ लोग व्यवसाय की मांग कर हे है वह बचे हुए रिक्षा चालक गोल्फ कार्ट की जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा के संचालन की मांग कर रहे है।