देहरादूनः उत्तराखंड सचिवालय में अपर सचिव स्तर पर कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें परिवहन से लेकर पंचायती राज और भाषा जैसे विभागों में बदलाव किया गया है. हालांकि शासन स्तर पर जिम्मेदारियां में फेरबदल को लेकर बड़ा होमवर्क चल रहा है. लेकिन अभी व्यवस्था के तौर पर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है.
उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के विभागों में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव अपर सचिव स्तर पर हुए हैं
आईएएस अफसर युगल किशोर पंत को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में युगल किशोर सचिव स्तर पर पदोन्नति हुए थे. हालांकि उन्हें अभी महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले उन्हें सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति की जिम्मेदारी मिली थी.