गुर्जर महासभा की 5 फरवरी को प्रस्तावित महासभा हुई निरस्त

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार के लंढौरा में 5 फरवरी को प्रस्तावित महा सभा स्थगित, आयोजकों ने किया ऐलान

हरिद्वार: जिले के लंढौरा में 5 फरवरी को प्रस्तावित महा सभा को आयोजकों ने खुद ही स्थगित करने की घोषणा कर दी है। यह आयोजन विधायक उमेश कुमार के खिलाफ हो रहा था, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप और जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया।

विधायक उमेश कुमार बनाम चैंपियन विवाद बना तनाव का कारण

लंढौरा में हाल ही में विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया था। इस टकराव के चलते जिले में भारी तनाव देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ स्थानों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इस महा सभा को लेकर इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही थी।

हरिद्वार पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा विवाद

सूत्रों के मुताबिक, इस महा सभा को स्थगित कराने में हरिद्वार पुलिस की अहम भूमिका रही। प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि जिले में किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रही और संभावित खतरे को भांपते हुए आयोजकों से बातचीत की, जिसके बाद सभा को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

शहर में अब भी सतर्कता, पुलिस अलर्ट पर

भले ही महा सभा स्थगित हो गई हो, लेकिन हरिद्वार पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क बनी हुई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भड़काऊ संदेश न फैलाया जा सके।

हरिद्वार प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जिले में शांति बनाए रखने में सहयोग करें।