राधा बहन भट्ट को पदम श्री अवॉर्ड का ऐलान

ख़बर शेयर करें

राधा बहन का जन्म 16 अक्टूबर 1933 को अलमोड़ा के धुरका गाँव में हुआ। पढ़ाई के लिए छुटपन से ही तड़प लिए वे 1951 की शुरुआत में सरला बहन द्वारा कौसानी में स्थापित लक्ष्मी आश्रम में शिक्षिका बनीं। 1957 से 61 के बीच सर्वोदय-भूदान आन्दोलन में सक्रिय रहीं।