आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने किया मतदान आमजन से की मतदान की अपील

ख़बर शेयर करें

देहरादून में नगर निकाय चुनाव: आयुक्त गढ़वाल और सीएम मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय ने किया मतदान, जनता से की लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की अपील

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल और मुख्यमंत्री के सचिव आईएएस अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया। उन्होंने आम जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की।

विनय शंकर पाण्डेय ने कहा, “मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। यह हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। हर एक वोट महत्वपूर्ण है और यह हमारे भविष्य को तय करता है। इसलिए मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”

चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव स्थानीय विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए बेहद अहम माने जाते हैं। ऐसे में नागरिकों की सहभागिता भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस महापर्व में भाग लेकर मतदाता अपने शहर के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया में हर व्यक्ति को पूरा सहयोग मिले।