डॉ. विपुल को दिया गया भरत भूमि गौरव सम्मान

ख़बर शेयर करें

डॉ. विपुल को दिया गया भरत भूमि गौरव सम्मान

कोटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी की ओर से आयोजित भरत महोत्सव का अंतिम दिन प्रतिस्पर्धाओं, विशिष्ट सेवा सम्मान और रंगारंग कार्यक्रमों के नाम रहा। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने डॉ. विपुल कंडवाल को भरत भूमि गौरव सम्मान से सम्मानित किया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने आरोग्यधाम के निदेशक डॉ. विपुल कंडवाल को भरत भूमि गौरव सम्मान, चांद मौला बख्श को भारत नामधेय चक्रवर्ती भरत सम्मान एवं गढ़वाल मंडल की सर्वश्रेष्ठ रासेयो इकाई आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकानगर देहरादून को सर्वोदयी सेवक मान सिंह रावत विशिष्ट रासेयो पुरस्कार प्रदान किया।