देहरादून नगर निगम नगर निगम में अगस्त में हुए कूड़ा उठान के ट्रैक्टर ट्रॉली के टेंडर में लगे घोटाले के आरोपों में जांच के बाद ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी गई है। इस क्लीन चिट के बाद भाजपा पार्षद ही इसके विरोध में उतर आए है।विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौपकर चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के टेंडर को खत्म करने की भी मांग की गई है। शनिवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए बताया था कि टेंडर में किसी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई है। इस मामले में सितंबर में हुई कार्यकारिणी बैठक में पार्षद भूपेंद्र कठैत ने भाजपा और कांग्रेस के कुछ पार्षदों पर सिंडिकेट बनाकर घपले का आरोप लगाया था। महापौर सुनील उनियाल गामा ने नगर आयुक्त को जांच कराने के आदेश दिए थे। उप नगर आयुक्त द्वारा की गई जांच में टेंडर प्रक्रिया समेत अन्य आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय कि जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि नए टेंडर में 30 ट्रैक्टर ट्रॉली ही लगाई गई हैं, जबकि आरोप यह थे कि 45 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर 30 का संचालन किया जा रहा। उन्होंने बताया कि भुगतान में अनियमितता के आरोप लगाए गए थे, जबकि अब तक निगम ने कोई भुगतान ही नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पिछले टेंडर की तुलना में संबंधित ठेकेदार ने इस बार 30 प्रतिशत कम रेट डाले थे। जिसकी वजह से निगम को हानि नहीं, बल्कि दो करोड़ रुपए सालाना का लाभ होगा।
बता दें कि सितंबर में हुई कार्यकारिणी बैठक में पार्षद भूपेंद्र कठैत ने ट्रैक्टर ट्राली संचालन का रिकॉर्ड रखते हुए आरोप लगाया था कि अनुबंध के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली संचालित नहीं हो रहे। आरोप था कि कुछ पार्षदों ने सिंडिकेट बनाकर डमी ठेकेदार को सामने खड़ा कर ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर हासिल किया। आरोप था कि निगम ने 45 ट्रैक्टर ट्रॉली का अनुबंध किया था, जिनमें से सिर्फ 30 ही संचालित की जा रहीं। इनके प्रतिदिन फेरों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि चार फेरों की जगह दो ही फेरे लगाए जा रहे। भुगतान चार फेरे के हिसाब से होने का आरोप था। ट्रैक्टर ट्राली के साइज में भी हेराफेरी का आरोप था।