पत्रकार को कोर्ट से सम्मन वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश सेठी कर रहे मामले की पैरवी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून भा जा पा नेता बलजीत सोनी के विरुद्ध प्रकाशित / प्रसारित भ्रामक समाचार का कोर्ट ने लिया संज्ञान अदालत द्वारा मानहानि के अपराध में किया समन जारी

बीते वर्ष भाजपा नेता के विरुद्ध
पत्रकार मनमोहन भट्ट द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित समाचार और मान हानिकारक टिप्पणी के बाबत योजित शिकायत का सज्ञान लेते हुए पत्रकार को मानहानि के अपराध हेतु
अदालत ने समन किया है। आपको बताते चले कि दीवानी न्यायालय पूर्व में इस प्रकरण में खबर के प्रसारण पर रोक लगा चुकी हैवरिष्ठ अधिवक्ता योगेश सेठी ने बताया है भाजपा नेता कोर्ट ने उनके विरुद्ध चलाए गए समाचार के बाबत पैरवी कर रहे थे पत्रकार को अदालत द्वारा समाचार हटाए जाने के भी निर्देश दिए गए थे।