राजधानी दून में दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान उनके साथ प्रॉपर्टी का काम करने वाले बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों को भी कवर किया गया। दर्जनों अधिकारियों की टीम राजीव और बिल्डर लुंबा के ठिकानों सहित उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों के घर और कार्यालय की जांच में भी जुटी है।
आयकर विभाग की दर्जनों अधिकारियों की टीम ने मंगलवार सुबह एक साथ राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों पर छापा मारा। उसी दौरान राजीव जैन ने एक भरा हुआ बैग पडोसी की छत पर फेंक दिया था। आयकर अधिकारियों को इस बात की जानकारी घर के सीसी कैमरों की फुटेज की जांच में मिली। जिसके बाद बैग को पड़ोसी की छत से कब्जे में ले लिया गया।
आयकर अधिकारियों ने रोचीपुरा स्थित राजीव जैन के घर के साथ ही इसी क्षेत्र में उनके भाई, बहन समेत अन्य संबंधियों के पांच से छह घरों की जांच की। दूसरी तरफ अधिकारियों की टीम डालनवाला क्षेत्र में मानस लुंबा के आवास और कार्यालय पर भी पहुंची। इसके अलावा राजीव जैन, लुंबा के दिल्ली और आसपास के अन्य क्षेत्रों में स्थित ठिकानों पर भी टीम ने जांच की।
छापेमारी को अति गोपनीय रखने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ के हथियारबंद दस्ते को साथ रखा था। अभी तक जारी छापेमारी में अधिकारियों ने बड़ी तादाद में नकदी, आभूषण और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि किया जाना बाकी है। बताया जा रहा है की राजीव और लुंबा ने प्रॉपर्टी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश किया है। उनका कारोबार राज्य से बाहर भी फैला है।