वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के कड़े निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर कड़े प्रहार लगातार जारी।
➡️उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से चोरी एवं लूट की घट्ना करने वाला शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
➡️ नशीला पैय पिलाकर घटना को देते थे अंजाम ।
➡️ घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीमों का गठन किया गया।
➡️पुलिस व एसओजी टीमो द्वारा लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरों किया का अवलोकन।
दिनांक 13/10/2024 को वादी, द्वारा थाने आकर तहरीर सूचना कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक- 07.10.2024 को मेरी गाड़ी बुक कराकर दिल्ली के ले गये थे तथा उन दोनो ने मुझे मोगा ढाबा गजरौल से आगे कोल्ड ड्रीक मे नशीला पदार्थ खिलाकर मेरी गाडी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK06AP7444 व मेरा मोबाइल फोन व मेरी जेब से पैसे लेकर, मुझे करनाल हरियाणा में उतारकर चले गये । जब मुझे होस आया तो उस समय मै सदर करनाल थाने मे मैने आपबीती बताई तो उनके द्वारा अपने थाने मे जाने को कहा अभियुक्तो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मेरी कार बरामद करने की कृपा करे के आधार पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरूद्ध FIR No 428/2024 धारा 123/303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।
अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीम व सर्विलांस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा टोल टैक्स तथा अन्य लगभग 150-200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सर्विलांस की मदद से व मैनुवल पुलिसिंग द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा अदि राज्यो मे अभियुक्तो की सुरागरसी पतारसी की दिनांक- 20.10.2024 को डेरा बासी मे मुखविर खाश द्वारा बताया गया कि आप जो जिस सीसीटीवी फुटेज दिखा रहें है इसमें एक व्यक्ति विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा है जो बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट में रहता है जो कुरुक्षेत्र का रहनें वाला है तथा पहलें भी गाडी चोरी में कई बार जेल गया है अभी दो-तीन दिन पहलें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ एक एच.पी. नम्बर की सफेद स्विप्ट डिजायर कार मे घूम रहें थे। मुखबिर द्वारा यह भी बताया कि विमल वर्मा एच.पी. नम्बर की स्विप्ट डिजायर कार से यमुनानगर की ओर जाने की बात कर रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 20/10/2024 को समय 12.30 बजें करीब बरवाला रोड़ से यमुनानगर हाईवे पर उक्त संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोक गया तो एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से भाग गया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, थाना बहादुरगढ़, जिला पटियाला, पंजाब, उम्र 38 वर्ष व था उसने भागने वालें व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसका नाम विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा निवासी ज्योति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट थाना डेराबसी जिला एस.ए.एस. नगर पंजाब बताया तथा मौके पर ही वादी द्वारा अपनी कार को पहचान कर बताया कि यह मेरी गाँडी है उक्त पकड़ी गई कार मे फर्जी नम्बर प्लेट HP12PT 9662 लगा रखी थी गाड़ी का चैसिस नं -MA3CZF03XHH166666 इंजन नंम्बर -D13A-3134854 अंकित है जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 FIR NO-428- 2024 धारा 123,303(2) भारतीय न्याय सहिता 2023 से सम्बन्धित वाहन कार रजि0 नम्बर -UK06AP7444 का थी कार के अन्दर रखे बैग से दो मोबाईल फोन एक आई फोन तथा दूसरा रियलीममोबाईल फोन रियल ।उक्त पिठ्टू बैग के बारे में पकडें गये व्यक्ति मलकीत सिंह से पूछताछ की गयी तो उक्त द्वारा बताया गया कि यह बैग विमल वर्मा का है जो भाग गया है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा-317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
➡️ मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, थाना बहादुरगढ़, जिला पटियाला, पंजाब, उम्र 38 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1- एफआईआरन0-121/2020 धारा- 18/61/50 एऩडीपीएस एक्ट चालानी थाना सीआईए-1 पीपली कुरुक्षेत्र हरियाणा।
फरार अभियुक्त का विवरण
1- विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा निवासी ज्योति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी बरवाला रोड़ पर ब्राईड होम 02 एपाटमेन्ट थाना डेराबसी जिला एस.ए.एस. नगर पंजाब
➡️ एफआईआरन0-04/2019 धारा-406/420/506 आईपीसी थाना सदर कुरुक्षत्र हरियाणा। 2)
➡️ एफआईआरन0-341/2019 धारा-379 आईपीसी इन्दौर मध्य प्रदेश।
➡️ एफआईआरन0-203/2019 धारा-392/34 आईपीसी थाना पालू हनुमानगण राजस्थान।
➡️ एफआईआरन0-175/2019 धारा-389बी थाना लालरू एसएस नगर पंजाब।
बरामदगी का विवरण –
(1) एक स्विफ्ट ड़िजायर कार संख्या UK06AP7444
(2) फर्जी नम्बर प्लेट HP12PT 9662
(3) फरार अभियुक्त विमल वर्मा द्वारा घटना के समय प्रयोग किया गया पिट्टठू बैग व दो मोबाईल फोन ।
(4)विमल वर्मा का पर्स, अधार कार्ड, वोटर कार्ड।
[21/10, 3:24 pm] Asp manikant: 🛑 एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का दिखा असर– मात्र 48 घंटे में हुआ हत्या का खुलासा।
➡️ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का मात्र 48 घण्टे से भी कम समय में किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मीरा देबी पत्नी चरण सिंह निवासी धाधाफार्म पोस्ट भंगा थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर ने थाना किच्छा में आकर तहरीर दी कि मेरे पति चरन सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी धाधाफार्म तहसील किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर विगत 3 माह से अब्दुल समी के लक्ष्मीपुर पराग फार्म किच्छा के यहाँ पालेज की चौकीदारी का कार्य कर रहे थे वहाँ पर मेरे दामाद धर्मेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी आँवला जिला बरेली भी काम करते थे, दिनांक 19-10-2024 को समय लगभग 8:30 बजे मेरे दामाद धर्मेन्द्र जब लक्ष्मीपुर पराग फार्म पालेज में पहुचे तो पालेज के झोपड़ी के पास खून देखा उसके बाद अपने ससुर चरन सिंह की खोजबीन की तो पालेज की झोपड़ी के कुछ दूरी पर मेरे पति चरन सिंह का शव दिखाई दिया ,किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पति की हत्या कर दी गयी के समबन्ध में तहरीर दी ।दाखिला तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में FIR NO-419 /2024 धारा-103 (1) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गठित पुलिस टीम को सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटैज के अवलोकन व गवाहों के बयानों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक चरण सिंह धाधाफार्म में अब्दुल समी के सब्जी के पालेज में चौकी दारी का काम करता था जो रात्रि में भी वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहता था घटना की तिथि दि0, 18-10-24 को मृतक का पुत्र सूरज कुमार तथा उसका दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना-सितारगंज जिला- उ0सिं०नगर दोनों पालेज पर आये मृतक के बेटा सूरज कुमार ने खाना बनाया तथा साथ में बैठकर खाना खाया तथा अत्यधिक दारु पी उसके बाद तीनों लोग सोने के लिए मचान पर चढ़ गये ।मृतक के बेटे के पास अभियुक्त धर्मेन्द्र का मोबाईल फोन था जो कि काफी महंगा था जिसकी कीमत लगभग 25000/- रुपये थी । अभियुक्त अपना मोबाईल फोन मृतक के बेटे सूरज से मांगने लगा तो मोबाईल फोन को लेकर सूरज और धर्मेन्द्र के बीच हाथापाई हुयी जिस पर मृतक चरण सिंह ने अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर अभि0 धर्मेन्द्र को डाँटा और उसकी पिटाई भी की तो उसके बाद धर्मेन्द्र वहाँ से बच कर भाग गया और पलेज की झाड़ियों के बीच में छिप गया । जब कुछ देर बाद सूरज अपनी मो0 साईकिल से घर चला गया था तो अभि0 धर्मेन्द्र को मृतक के डाँटने तथा मोबाईल फोन को लेकर काफी गुस्सा था और वह बदला लेने की नियत से सूरज के घर जाने के पश्चात अभि0 धर्मेन्द्र ने मृतक चरण सिंह को पालेज के पास बनी झोपड़ी के बाहर सब्बल से सिर में तथा चेहरे में लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा मृतक के शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अन्दर छुपा दिया। जिससे ये लगे की मृतक को किसी जंगली जानवर ने मार दिया हो तत्पश्चाच मृतक वहाँ से पैदल पैदल अपने घर सहदौरा चला गया तथा अपने कपड़े तथा सब्बल को घर के पीछे झाडियों में छुपा दिया था।
आज दिनांक 21-10-24 को अभियुक्त धर्मेन्द्र को उसके घर के पास से समय सुबह 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल, खून आलूदा कपड़े जो अभि0 ने घटना के समय पहने थे को अभियुक्त के पीछे झाड़ियों ( हाल निवासी-ग्राम सहदौरा) से बरामद किया
अभियुक्त पूर्व में भी थाना सितारगंज से हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है । अभियुक्त की पत्नी वर्तमान में अपने मायके सितारगंज में रह रही है ।अभियुक्त की पत्नी ने पूछताछ पर बताया कि धर्मेन्द्र बहुत ही गुस्सेल किस्म का आदमी है ,शराब पीकर वह अपना आपा खो देता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है उसके साथ कर्इ बार गम्भीर रुप से मारपीट कर चुका है जिस कारण वह अपने मायके में रह रही है
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी ग्राम तिलियापुर थाना-सितारगंज जिला- उ0सिं०नगर हाल निवासी सहदौरा कलकत्ताफार्म थाना किच्छा उम्र 36 वर्ष
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी
1-एक अदद घ़टना प्रयुक्त सब्बल
02- घटनास्थल से अभियुक्त का मो0 फोन
03 – अभियुक्त के खून आलूदा कपड़े (पैन्ट, कमीज)
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 22/2007 धारा-302 भादवि थाना सितारगंज जिला ऊधमसिह नगर