देहरादून हरिदार में रिटायर्ड दंपत्ति के डबल मर्डर जैसी ह्रदयविदारक घटना से चिंतित दून पुलिस ने भी एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।डीआईजी अरूण मोहन जोशी के आदेशों पर सिटी पुलिस के लिये एसपी सिटी श्वेता चौबे ने खाका तैयार कर लिया है। पुलिस कोरोना काल में सोशळ डिस्टेसिंग के साथ ही बाजारों से लेकर बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर और चिंतित हो गई है।
1- हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति की घर मे घुसकर हत्या करने से शांति एवं कानून ब्यवस्था प्रभावित हुई है । इसके दृष्टिगत जनपद में भी अलर्ट रहने की आवश्यकता है।2- अपने अपने एरिया में सभी बुजुर्ग लोगो की चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर उनको सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
3- प्रत्येक थाना प्रभारी को थाने के सीनियर सिटीजन रजिस्टर को अपडेट करते हुए सेनियर सिटिज़न से लगातार संपर्क बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
4- थाने की सभी चीता को प्रत्येक दिन अपने अपने एरिया के ऐसे लोगो को चिन्हित करना है जो बुजुर्ग है, और अकेले निवास कर रहे है, का संपर्क नंबर लेकर उनसे लगातार संपर्क बनाये रख उनको सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
5- आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सभी को अलर्ट रहने एवं अपने अपने एरिया के सभी बैंक, एटीएम, जवैलरी शॉप को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।
6- सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना एरिया मैं अधिक से अधिक cctv कैमरे लगवाने एवं सीनियर सिटीजन को भी सीसीटीव कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया और सीसीटीव कैमरे की dvr को छुपाकर लगवाने हेतु बताया गया।
7- नगर एरिया के सभी रात्रि बेरियर पर सतर्कता से चेकिंग करने और रात्रि में घूमने वाले व्यक्तियों एव आने जाने वालों व्यक्तियों की प्रॉपर चैकिंग कर उनकी रजिस्टर मैं एंट्री करने के निर्देश दिए गए ।
8- सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने एरिया मैं वेरफिकेशन ड्राइव चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
9- आगामी त्योहारी सीजन नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के दृस्टिगत सभी अधिकारयो एवम कर्मचारियों को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस को लगातार गश्त कर पुलिस की विज़िबिलटी बनाये रखे के निर्देश दिए गए।
10- काफी संख्या मे पेरोल पर छूट रहे आदतन मुल्जिमो पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
उपरोक्त के अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारी सीजन में बाजार में होने वाली भीड़ भाड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। एवं बाहर घूमने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने व मास्क ना लगाने पर उनका चालान करने हेतु निर्देशित किया गया है।