राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से स्थानीय जनता एवं यूपीईएस की ओर से बिधौली क्षेत्र में बढ़ती आबादी एवं स्कूल/कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों एवं हॉस्टल/ पीजी में छात्रों की बढ़ती संख्या तथा क्षेत्र में शांति कानून /व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिधौली क्षेत्र में काफी समय से पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही थी, जिसमें यूपीईएस बिधौली के सौजन्य से बने नवनिर्मित अस्थाई भवन में आज दिनांक 14.10.2020 को श्री अरुण मोहन जोशी IPS, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं डॉ सुनील राय कुलपति यूपीईएस देहरादून के कर कमलों द्वारा चौकी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिधोली ग्रामीण इलाके में नई चौकी स्थापित करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। शहर से लगभग 15 किलोमीटर के दूरस्थ इलाके में देश का नामचीन संस्थान पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी स्थापित होने के साथ-साथ क्षेत्र में अन्य तकनीकी संस्थानों का संचालन भी होता है, जिसमे हजारों की तादात में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। एजुकेशन हब होने के चलते क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए चौकी स्थापित की गई है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती श्वेता चौबे IPS, (पुलिस अधीक्षक नगर ), श्री नरेंद्र पंत (क्षेत्राधिकारी मसूरी), श्री अरुण ढंड (वरिष्ठ निदेशक यूपीईएस) एवं धर्मेंद्र रौतेला (थानाध्यक्ष प्रेमनगर) एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी तथा स्थानीय जनता मौजूद रही।