देहरादून राजधानी देहरादून में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है कई इलाकों में जहां जल भरा हुआ वही कई प्रतिष्ठान भी पानी की चपेट में आ गए। गुरुवार दोपहर एकाएक हुई तेज भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ हालांकि मौसम विभाग पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था जिस बाबत जिला प्रशासन ने भी सभी को सूचना दे दी थी वही घंटाघर के निकट सेंट थॉमस स्कूल के सामने मंदिर के बाहर फुटपाथ के सपोर्ट में टाइल्स लगाकर बनाई गई दीवार पानी के बहाव में टूटकर गिरती भी दिखाई दी है जिला प्रशासन के अधिकारी भारी बारिश में भी कई इलाकों में राहत व बचाव कार्य पहुंचाते नजर आए लेकिन भारी बारिश के सामने यह मदद न कही साबित दिखाई सबसे बड़ी समस्या लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पानी निकासी के नालों ने की है किसी भी नाले में पानी बहता नहीं दिखा सड़कों पर पानी साफ तौर पर भरा हुआ नजर आ रहा था और कई स्थानों पर जो नए नाले बनाए गए हैं उनसे पानी लीक होकर प्रतिष्ठानों में जाता दिखा सहस्त्र धारा रोड पर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा काम पूरी तरह मानसून सीजन में बारिश की तरह घुल गया है और स्थानीय लोग भी बुरी तरह नाराज हैं