उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर बदलाव किया गया है. अभी तक यह जिम्मेदारी आईएएस वी षणमुगम के पास था. वहीं, अब राज्य सरकार की पैरवी के बाद भारत चुनाव आयोग ने आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उत्तराखंड का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है. ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम संभालेंगे.
कई अहम जिम्मेदारियों संभाल चुके हैं आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम: बताया जा रहा है कि सोमवार को 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल लेंगे. अभी तक पुरुषोत्तम शासन में सचिव पशुपालन एवं मत्स्य की जिम्मेदारी देख रहे हैं. ईमानदार छवि के बीवीआरसी पुरुषोत्तम शासन में दूसरी कई जिम्मेदारियां के साथ ही केंद्र में भी प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.