स्वच्छता रैकिंग में गिरावट से सीएम धामी नाराज

ख़बर शेयर करें

स्वच्छता रैकिंग में गिरावट से सीएम धामी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए योजना बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तराखंड के निकायों के फीके प्रदर्शन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाराज हैं। उन्होंने शनिवार को बैठक कर निर्देश दिए कि जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। सीएम ने दून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी व कोटद्वार नगर निगमों की स्वच्छता रैंकिंग सुधार को विशेष योजना बनाने के निर्देश भी दिए।

Swachh Survekshan: स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट से सीएम धामी नाराज, प्रदेशभर में अभियान चलाने के दिए निर्देश

अमर उजाला ब्यूरो , देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sun, 14 Jan 2024 08:21 AM IST

सार

स्वच्छता रैकिंग में गिरावट से सीएम धामी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए योजना बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

CM Dhami angry over decline in cleanliness ranking instructions to run campaign Swachh Survekshan 2023

सीएम पुष्कर सिंह धामी – फोटो : amar ujala

विस्तारवॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तराखंड के निकायों के फीके प्रदर्शन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाराज हैं। उन्होंने शनिवार को बैठक कर निर्देश दिए कि जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। सीएम ने दून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी व कोटद्वार नगर निगमों की स्वच्छता रैंकिंग सुधार को विशेष योजना बनाने के निर्देश भी दिए।विज्ञापन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। कहा, स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए योजना बनाकर कार्य किए जाएं।

उत्तराखंड की स्वच्छता का संदेश देश-दुनिया तक जाए
सीएम धामी ने कहा, जिन राज्यों में स्वच्छता के लिए अच्छे कार्य हुए हैं, उन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को भी अपनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि उत्तराखंड की स्वच्छता का संदेश देश-दुनिया तक जाए। कहा, शहरों के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में भी निरंतर कार्य किए जाए।

कहा, जन सहभागिता से ही जन सरोकारों से संबंधित अभियान सफल होते हैं। स्वच्छता अभियान में भी जन सहभागिता और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग लिया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, एडीजी एपी अंशुमन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।