ज्वेलरी शो रूम डकैती प्रकरण में बरामदगी हुई शुरू

ख़बर शेयर करें

रिलायंस लूट प्रकरण में रिमांड पर लाये अभियुक्त की निशानदेही पर दून पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध अस्लहा किया बरामद।

315 बोर का अवैध तमंचा तथा 03 जिंदा कारतूस को प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के पास जंगल से किया बरामद। 

रिलायंस ज्वैलरी लूट प्रकरण में दून पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया था। अभियुक्त प्रिंस कुमार को 01 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था, पी0सी0आर0 के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने जंगल में जिस स्थान पर अभियुक्तगण घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को छोडकर भागे थे के पास ही से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा वह तीन कारतूस बरामद किये गए। अस्लहे की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत मुकद्में में 25/03 आर्म्स एक्ट की धारा की बढोतरी की गई। बाद समाप्त रिमाण्ड अभियुक्त को वापस जिला कारागार सुद्धोवाला दाखिल किया गया।