देहरादून राजधानी देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी के पद से बेवजह हटाए गए राजीव सिंह चौहान के दाखिल जवाब से संतुष्ट हुए आबकारी मुख्यालय और शासन ने उन्हें हटाए जाने को गलत मानते हुए उन्हें दोबारा जिला आबकारी आधिकारी देहरादून के पद पर तैनाती दे दी है। आपको बताते चलें जिला आपकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान को हटाए जाने के आदेशों से हर कोई अचंभित था क्योंकि जिस मामले में उन्हें हटाया गया उसे मामले में उन्हीं के मातहत जूनियर इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई थी। जबकि सूत्रों की माने तो दीपावली से पहले ही जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान को हटवाकर उनसे एक सीनियर अफसर इस कुर्सी को पाने के लिए बेहद बेचैन थे उनकी बेचैनी का आलम इस कदर था कि वह कई ठेकेदारों को यह कहकर भी फोन करने लगे थे की तैयारी कर लो मैं आ रहा हूं बहरहाल जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के पद पर राजीव सिंह चौहान की हुई वापसी साफ तौर पर बताती है की कुछ जूनियर अफसर ने सीनियर अफसर को गुमराह कर गलत आदेश जारी कराए थे और जवाब प्राप्त होने के बाद इन अफसर की असल स्थिति भी सबके सामने खुलकर आ गई है इसमें से एक सीनियर अधिकारी ऐसे भी हैं जो सारे आदेश और चिट्ठी अपनी जेब में ही लेकर घूमते हैं